गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शिष्यों ने अपने गुरु नंदू मिश्रा की चरण पूजन कर वंदन किया

[uam_ad id="866"]
Reading Time: 2 minutes

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गुरुकृपा परिवार द्वारा उच्च कोटि शिक्षा के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के मोगलाहा स्थित शिव शक्ति भवन में शनिवार को “मां कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित समारोह में ग्रामीण विधायक द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने दीप प्रज्वलन से किया। उन्होंने गुरुकृपा परिवार के बच्चे को संस्कृत मंत्रोचार और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव कि आयोजन में प्रातः गोरखपुर रत्न नंदू मिश्रा जी द्वारा पौध रोपण किया गया। इसके बाद शुरू हुआ दीक्षा संस्कार जिसमें शिष्यों ने अपने गुरु नंदू मिश्रा की चरण पूजन कर वंदन किया। गुरु के गद्दी नशीन होने के बाद संस्कृत कार्यक्रमों का आगाज हुआ। इसमें सबसे पहले बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत शिव मानस पूजा, वेद सार शिव स्तव यू महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। संदीप पांडे की देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत की। इसके बाद गुरु के दीक्षित शिष्यों द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत की गई।

कान्हा सेवा संस्थान की ओर से अनुपम ने गुरु नंदू मिश्रा का विशेष स्वागत व चरण वंदन किया। तो वहीं सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की ओर से अमर दीप और शीतल मिश्र ने गुरु नंदू मिश्रा का साफा पहनाकर स्वागत किया।

संस्कृति प्रस्तुति में प्रमुख रूप से स्नेहा प्रजापति, सिमरन, तनु, घ्यानु, रितेश की भूमिका निभाई इसके अलावा करण मिश्र, प्रज्ञा मिश्रा, शिखा मिश्रा, रेनू वर्मा, मनीष पांडेय, सनी कोहली, अनन्या सिंह शामिल रही।

कार्यक्रम का समापन गुरुदेव की महाआरती पक्षात महा प्रशाद का वितरण किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आस्था व निवेदित की। अतिथियों का स्वागत अंजनी मिश्रा ने किया। आभार शापित नंदू मिश्रा ने किया।

संचालन सुश्री दिव्या मां ने किया। कार्यक्रम में राजेश श्रीवास्तव, विनय सिंह, आत्रेय शुक्ल, अपराजिता मिश्रा, अर्पणा मिश्रा, नेहा वर्मा, आराधना विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, सौरभ वर्मा जय राम, ध्यानु, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री अर्चना सिंह, रत्नेश मौर्या, सुमन यादव, सरिता गौंड, किरण जयसवाल, सुमन वर्मा, किरण कुशवाहा, काजल मौर्य, पाखी कुशवाहा, रंजीत बरनवाल, प्रीति गोयल, अंबिका कुशवाहा, स्मिता गुप्ता, संध्या जयसवाल, शिवांगी जयसवाल, दीपाली वर्मा, मोनी वर्मा, माल्या, रीता जयसवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Designed and Developed by CodesGesture